1 तारीख,1घंटा,स्वच्छ भारत के तहत भव्य महा अभियान गांधी जी की जयंती के पूर्व भव्यता से मनाया गया
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 1 अक्टूबर रविवार को नगर पालिका परिषद गुरसरांय में 1 तारीख1,घंटा स्वच्छ भारत श्रमदान के तहत जन जन की सहभागिता और जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष सफाई अभियान नगर पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान राजू के नेतृत्व में विशेष कार्यक्रम हुआ जिसमें महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व संध्या पर एक स्वच्छांजलि के तहत नगर के माता मंदिर तालाब घाट,मस्जिद,प्रमुख चौराहा अन्य स्थानों पर सुबह 10:00 बजे से ही विशेष सफाई अभियान आमजन से लेकर खास लोगों ने स्वेच्छा से युद्ध स्तर पर चलाकर महात्मा गांधी जी की जयंती को झांसी जिले में गुरसरांय नगर पालिका ने एक खास बना दिया जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है तो स्वच्छता के बारे में उससे होने वाले व्यापक लाभ पर भी फोकस किया।इस दौरान अधिशासी अधिकारी गुरसरांय अरविंद कुमार के अलावा प्रमुख समाजसेवी सतीश चौरसिया, गीता श्रीवास्तव,आत्माराम फौजी,ललित कुमार पटेल, रमाकांत मिश्रा,संजीव सोनी, श्याम अग्रवाल,प्रसिद्ध नारायण यादव,अवधेश फौजी,पार्षद गोविंद सिंह सिसोदिया,अजय कुमार मौर्य,रमेश,राजीव कुमार,नीरज,गजेंद्र प्रताप बरौनिया,बृजेंद्र घोष,आशिक खान,नितेश मोदी,कैलाश कुशवाहा,दशरथ कुशवाहा के अलावा पालिका स्टाफ से सोनू यादव,मनीष बुधौलिया,योगेंद्र कुमार मिश्रा, मोहनलाल,ओमीचंद,उमेश कुमार,आसाराम प्रजापति,जय नारायण,रामदेवी,प्रकाश नारायण दीक्षित,अमन अग्रवाल,आमिर खान,सचिन श्रीवास्तव,सर्वेश खरे,हरिओम,अखिलेश मेहरा सहित बड़ी संख्या में स्टाफ और कस्बे के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Pooled overall response rate to hormone therapy was 71 priligy dapoxetine review Research has shown that IUI can be an effective first- line strategy for infertile endometriosis patients with moderate to severe symptoms