न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं संपन्न
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय/टहरौली (झांसी)।विकासखण्ड गुरसरांय की
न्याय पंचायत टहरौली की प्राथमिक एवं उ०प्रा० विद्यालयों की खेल प्रतियोगिताएं जनक सिंह क्रीड़ा स्थल टहरौली में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान टहरौली अमित जैन एवं ए०आर०पी० नरेन्द्र शर्मा ने फीता काट कर किया। दौड़ उ० प्रा० बालक वर्ग में संकेत ढुरवई ने प्रथम व तौफीक टहरौली किला ने द्वितीय स्थान और बालिका वर्ग में मुस्कान ढुरवई ने प्रथम व निशा गाता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्राथमिक बालक वर्ग में आशिक व देवांश ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय, बालिका वर्ग में दीपा मवई ने प्रथम व वैष्णवी टहरौली किला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ अन्य प्रतियोगिताएं कबड्डी, खो- खो, लम्बी कूद, ऊँची कूद, डिस्कस थ्रो आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। खेल प्रतियोगिताएं संपन्न कराने में राम जीवन मकडारिया,हेमंत खरे,विनोद प्रजापति,अनुज शुक्ला,शिवराज खरे,रंजीत यादव, संजय चतुर्वेदी,बद्री प्रसाद यादव,स्वतंत्र सिंह,अरविंद,संजीव पटेल, संजीव,अभीनंदन सिंह, बंटी वर्मा,मयंक श्रीवास्तव,रघुवर दयाल,राजकुमार अग्रवाल,नीरज गुप्ता, राकेश आदि अध्यापकों एवं सहयोगियों का योगदान रहा।