1 min read
सांस्कृतिक मंच पर विधायक ने कलमकारों को किया सम्मानित
रिपोर्टर -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा (झाँसी ) कटेरा में चल रहे मेला जलविहार महोत्सव में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में चौथी रात बुंदेली लोकगीतों के नाम रही जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ ने किया इस मौके पर स्थानीय पत्रकारों महादेव भास्कर, भूपेंद्र गुप्ता, सतेंद्र राय, दिनेश साहू, अरविन्द आर्य को विधायक डॉ रश्मि आर्य ने सांस्कृतिक मंच पर शॉल उड़ाकर श्रीफल भेंट कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और कहा की पत्रकार समाज का आइना होते हैं वह सामाजिक परिवेश में जो देखते हैं महसूस करते हैं अख़बार में लिखते हैं जिसे प्रतिदिन हजारों लोग पढ़तें हैं पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी ईमानदारी से कार्य करते हैं इसलिए निश्चित रूप से सम्मान के पात्र हैं