पुलिस अधीक्षक द्वारा साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण, आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा द्वारा पुलिस लाइन महोबा में साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए उपस्थित पुलिस बल की टोलीवार ड्रिल करवाई गयी एवं शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गयी । तदोपरान्त उपस्थित पुलिस बल का शस्त्र परीक्षण/शस्त्राभ्यास कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन अवस्थित विभिन्न शाखाओं यथा- परिवहन शाखा, शास्त्रागार, क्वार्टर गार्द, बन्दी वाहन इत्यादि का निरीक्षण कर पुलिस वाहनों/शस्त्रों के रख-रखाव के विषय में पूछताछ करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा यू0पी0 112 के वाहनों को चेक किया गया तथा नियुक्त पुलिस कार्मियों से उनकी समस्याओं के विषय में प्रश्नोत्तर किए गए, यू०पी० 112 में नियुक्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि इवेन्ट की सूचना पर शीघ्र अतिशीघ्र पहुंचकर पीडित को हरसंभव मदद प्रदान किये जाने का प्रयास करें।
पुलिस भोजनालय का निरीक्षण किया गया एवं स्वयं भोजन ग्रहण कर पुलिस कर्मियों के भोजन की गुणवत्ता को भी परखा गया । बैरिकों/बाथरुम का निरीक्षण कर साफ-सफाई के स्तर को और अधिक बेहतर बनाये जाने के लिये निर्देशित किया गया ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा साप्ताहिक अर्दली रुम किया गया जिसमें सभी गार्द कमांडरों के साथ पुलिस लाइन अवस्थित समस्त शाखाओं/गार्दों के रजिस्टरों/अभिलेखों का अवलोकन कर अभिलेखों को अद्यावधिक किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही ड्यूटी के दौरान लापरवाही किये जाने वाले सम्बन्धित पुलिस कर्मियों का अर्दली रुम कर उनको सख्त हिदायत दी गयी तथा ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान श्री रामप्रवेश राय-क्षेत्राधिकारी नगर, श्री शिवकुमार- प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।