रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के नेतृत्व/निर्देशन में जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने व आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु में रिजर्व पुलिस लाइन महोबा अवस्थित परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया तदोपरान्त जनपदीय पुलिस बल को ब्रीफ करते हुये बताया कि जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा आगामी त्यौहारों की ड्यूटी के दौरान यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल करते हुये स्थिति को किस प्रकार से सामान्य किया जा सके आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा कर उनको चेक करते हुए अल्प समय में इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियन्त्रण करने का अभ्यास कराया गया ।
अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़ को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया।
बलवा ड्रिल रिहर्सल के दौरान 09 पार्टियों क्रमशः 1.एलआईयू पार्टी 2. सिविल पुलिस 3. फायर सर्विस 4. अश्रु गैस 5. लाठी पार्टी 6. फायर पार्टी 7. फर्स्ट एड 8. फ़ोटो एवं वीडियो ग्राफी एवं 09 “रिज़र्व पार्टी का गठन कर रिहर्सल कराया गया। दंगा नियंत्रण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास कराया गया।