थाना पनवाड़ी की पुलिस टीम ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु अवैध शस्त्रों की बिक्री एवं उनके निर्माण में प्रभावी रोकथाम व ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी/बरामदगी अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाड़ी द्वारा गठित की गयी उ0नि0 रमेश कुमार यादव व का0 मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त 1.आकाश पुत्र हरीप्रकाश श्रीवास निवासी ग्राम जखा थाना पनवाडी जिला महोबा उम्र करीब 25 वर्ष को थाना क्षेत्र के बुडेरा तिराहा के पास से हिरासत में लिया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा देशी 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पनवाड़ी में मु0अ0सं0 168/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करके अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया ।