झाँसी के मऊरानीपुर नगर में मुस्लिम समाज का पर्व मिलादुन्नबी धूमधाम के साथ मनाया गया। मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मंसूरी समाज द्वारा बारा बफात का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी। और भाई चारे की मिशाल पेश की।
आपको बता दें कि 28 सितंबर को जहां पूरे देश के मुस्लिम समुदाय के लोग मोहम्मद साहब का जन्मदिन मना रहे थे। और बारा बफात का जुलूस भी धूमधाम के साथ निकाला गया। वही झांसी के मऊरानीपुर गणेश विसर्जन और भगवान के विमानों का विहार एक साथ होने की बजह से प्रशासन द्वारा दूसरे दिन बारा बफात का जुलूस निकालने की अपील की गई थी। जिसके बाद आज मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ बारा बफात का जुलूस निकाला गया। और मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिन मनाया गया। इसके साथ ही मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा देश में अमन चैन की दुआ भी मांगी गई। जुलूस नई बस्ती शफीकिया मस्जिद से शुरू होकर डीजे की धुन पर थिरकते हुए लोगों का जगह जगह इस्तकबाल किया गया। गरौठा चौराहे के पास राजू मिस्त्री की दुकान पर पंडाल लगाकर जुलूस का भव्य तरीके से इस्तकबाल किया गया। वही इस मौके पर पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर मुफ़्ती काजी अरसद रजा, हाफिज जावेद मंसूरी, अबरार अहमद राजू मिस्त्री, शहजाद मंसूरी, शकील अहमद, रईस मंसूरी, अहमद मंसूरी, इल्यास मंसूरी, इकबाल मंसूरी, गुड्डन भाई, मुन्ना भाई, नासिर टेलर, दीनू मंसूरी, साबिर, सादाब, बंटी, माजिद, जब्बार मंसूरी, कल्लू अंसारी, निक्कू मंसूरी आदि शामिल रहे।
मंसूरी समाज ने जश्ने मिलादुन्नबी पर्व धूमधाम के साथ मनाया
