रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। मीडिया से हमेशा बेहतरीन संबंध रखने वाले इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी को थाना समथर से झांसी जिला मुख्यालय प्रभारी जनसुनवाई बनाए जाने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गरौठा तहसील उपाध्यक्ष कौशल किशोर और पत्रकार शौकीन खान सदस्य ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने 28 सितंबर गुरुवार को थाना समथर पहुंचकर इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी को अंग वस्त्र और श्रीफल देकर सम्मानित करते हुए कहा कि उनका झांसी जनपद में जहां-जहां भी थाना प्रभारी रहे हैं आम जनता और मीडिया से मधुर संबंध होने से पुलिस और जनता के बीच की कभी भी दूरी नहीं बड़ी है और यही कारण है कि वह सफल थानेदारों में रहे हैं।