बारावफात का हर्षोल्लास के साथ निकला जुलूस, हजरत साहब के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
1 min read

बारावफात का हर्षोल्लास के साथ निकला जुलूस, हजरत साहब के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 28 सितंबर गुरुवार को बारावफात के मौके पर मोहम्मद साहब हजरत के जन्मदिवस पर भारी जुलूस जामा मस्जिद गुरसरांय से उठा जिसमें हजारों की संख्या में महिला, पुरुष,बच्चे भारी उत्साह के साथ विशाल जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए कटरा बाजार,मोदी चौराहा,शहीद गंज,ईदगाह होते हुए पुराने बस स्टैंड पहुंचा जुलूस में बैंड बजाते हुए बच्चे नाच कर खुशी का इजहार कर रहे थे जुलूस का बाजार से लेकर गुरसरांय एरच मार्ग पर जगह-जगह लंगर के स्टाल लगाकर जुलूस का स्वागत किया गया।और जुलूस में डीजे के आगे नाचते हुए खुशी का इजहार करते रहे इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने मोहम्मद हजरत साहब के बताए रास्ते पर चलकर ईमान और इंसानियत के पैगाम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शौकीन खान मजदूर सेवा संस्थान के सचिव, और पेश इमाम हाजी शहाबुद्दीन सिद्धकी, गायत्री परिवार के प्रमुख एडवोकेट सतीश चंद चौरसिया, राजाजी चौहान,बल्लू खान चाय वाले, अख्तर राईन, इमाम मंसूरी, अलीम आते, इकराम खान, सलीम खान मंसूरी, सलमान खान, रहमान खान, अहमद खान, वहीद, शहीद खान,सौराभ पठान, राज खान,सानू, समीर, अरमान मंसूरी, आशिक,महेन्द्र फौजी, मातदीन रजक,आशिक, रेहान खान,जमील, बुल्ले राईन सहित बड़ी संख्या में महिला,पुरुष,बच्चे मौजूद रहे।

हिंदू-मुस्लिम एकता का महासंगम गुरसरांय

गुरसरांय में आज सदियों पुरानी हिंदू-मुस्लिम एकता और सभी धर्म से बढ़कर इंसानियत मानव सेवा की नजीर देखने को मिली जहां मोहम्मद हजरत साहब के जन्मदिवस पर सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों,वृद्ध आश्रम मैं वृद्धों असहायों को मुस्लिम भाइयों ने फल आदि वितरण कर खुशी का इजहार करते हुए बताया कि धर्म नहीं मानव सेवा ही सर्वोच्च धर्म है तो दूसरी ओर गुरसरांय के हिंदू भाइयों ने भी बढ़ चढ़कर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जब भारी जुलूस मोदी चौराहा के आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष दीपक जैन के तत्वाधान में पत्रकारों गणमान्य नागरिकों ने मुस्लिम भाइयों को शरबत पिलाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और एक दूसरे को गले लगा कर मोहम्मद साहब की जयंती में खुशी का इजहार किया जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू भाई मौजूद रहे और सदियों पुरानी गुरसरांय की ऐतिहासिक गंगा जामिनी संस्कृति तहजीब पर चार चांद लगाए। इस दौरान गायत्री परिवार के प्रमुख एडवोकेट सतीश चौरसिया, विकास अग्रवाल,गिरीश खरे, डॉक्टर कृपाराम कुशवाहा,संदीप श्रीवास,कपिल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *