अभाविप नगर इकाई गुरसरांय का हुआ गठन
गुरसरांय(झांसी)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई गुरसरांय का पुनर्गठन हुआ जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में आए विनय कुमार सिंह विभाग सहप्रमुख ललितपुर विभाग ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर इकाई की घोषणा की। व जिला संगठन मंत्री एवं प्रांत सहमंत्री उदय प्रताप सिंह राजपूत ने कहा कि अभाविप ही एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है,जो छात्र छात्राओं को नेतृत्व प्रदान करने में सहायक होता है। जिला सयोंजक हरिशचंद्र नायक ने कहा कि विद्यार्थियों के मुद्दों को प्रमुखता से उठा कर उच्च गुणवत्ता के साथ शैक्षणिक वातावरण बनाना ही इस इकाई का मुख्य उद्देश्य होगा। चुनाव निर्वाचन अधिकारी के रूप में आए सर विनय कुमार सिंह ने विनय प्रकाश पटेल को नगर अध्यक्ष,वरुणकांत त्रिपाठी,नीलम अग्रवाल,विवेक लक्ष्यकार,सीताराम सर को नगर उपाध्यक्ष,पारस नायक नगर मंत्री,मयंक घोष,सतेंद्र अडजरिया,सत्यम पाँचाल,हरेंद्र नामदेव,अंशुल नायक,काजल अग्रवाल को नगर सहमंत्री,आयुष त्रिपाठी को मीडिया सयोंजक,सहसयोंजक यश गोयल व हरनारायन सिंह घोष हन्नी दाऊ, विकास अग्रवाल को नगर सोशल मीडिया सयोंजक व सहसयोंजक शिवम नामदेव व सुमित कुशवाहा,नगर कला मंच सयोंजक पारस देवलिया,सहसयोंजक कृष्ण पांचालपा,बृजेंद्र पाल, निखिल पटेल एसएफडी संयोजक,सहसयोंजक सत्यम यादव शिवराज सिंह,एस एफ एस सयोंजक मयंक पटेल व सहसयोंजक रूपेश कुशवाहा,सत्यम दुबे जयजीत पटेल,नगर मेडिजन सयोंजक पीयूष नायक व सहसयोंजक सत्यम दुबे,कार्तिक दुबे नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राज पटेल,आनंद यादव,कृष्णकांत,निशांत पटेल आदि दायित्वों की घोषणा की गई।
Wow, superb weblog layout! How long have you been blogging for?
you made running a blog look easy. The entire glance of your site is great,
let alone the content material! You can see similar here najlepszy sklep
This is a very good tip particularly to those fresh to the
blogosphere. Short but very accurate info… Thank you
for sharing this one. A must read article! I saw similar here:
Sklep online
Hi there, this weekend is nice in favor of me, because this point in time i am reading this wonderful informative paragraph here at my residence.
I saw similar here: Sklep internetowy