रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 27 सितंबर बुधवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल झांसी सरीन कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार विद्युत उपखंड गुरसरांय के अंतर्गत गुरसरांय में बाल विद्या मंदिर कटरा बाजार में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी ललतेश कुमार यादव, सहायक अभियंता मीटर,जितेंद्र कुमार, अवर अभियंता ऋतिक कुमार गुप्ता, अवर अभियंता मीटर, सुरेंद्र कुमार, बिलिंग कार्यालय सहायक महावीर पटेल, कैशियर टीजी 2,सुरेंद्र पाल, लाइन स्टाफ हर प्रसाद, छोटे,पन्ना अग्रवाल, सुरेंद्र, आदि द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया।
इसके संबंध में एक दिन पूर्व समस्त क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु आने उपभोक्ताओं को अनुरोध किया गया।
आज कैंप के दौरान विधायक प्रतिनिधि राहुल राजपूत, ब्लॉक प्रमुख गुरसरांय टीकाराम पटेल, मानव अधिकार सेवा संस्था के सतीश चंद्र चौरसिया, पुष्पेंद्र पटेल, गोविंद सिसोदिया,ललित कुमार पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा कैंप में आकर उपभोक्ताओं की समस्या को सुनकर उनका निराकरण कराया गया।
कैंप में करीब पांच लाख रुपए धनराशि के बिल जमा कराए गए एवं करीब 60 बिल संशोधित किए गए ।
कैंप में उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ उपभोक्ताओं से जनप्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि राहुल राजपूत के द्वारा सभी उपभोक्ताओं से विद्युत बिल जमा करने की अपील की गई एवं विद्युत विभाग को विद्युत बिल जमा कराए जाने में सहयोग प्रदान करने हेतु कहा गया। जनप्रतिनिधि के द्वारा गुरसरांय में चल रहे विद्युत विभाग के विकास कार्यों को भी देखा गया एवं नई लाइन डालने पर विभाग की प्रशंसा की गई इसके साथ ही गुरसरांय वासियों को नए कार्यों में विभाग का सहयोग प्रदान करने हेतु भी अपील की गई इस दौरान जनप्रतिनिधियों और कैंप में बड़ी संख्या में आए गणमान्य नागरिकों का एसडीओ विद्युत ललतेश कुमार यादव स्वागत करते हुए आग्रह किया कि मेरा प्रयास उपभोक्ताओं को बेहतरीन विद्युत सेवा दे सकें साथ ही मेरा लगातार प्रयास है किसी भी उपभोक्ता का किसी प्रकार से कोई उत्पीड़न ना हो सके इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है उन्होंने किसी भी बिचौलियों से पूरी तरह सावधान रहने का भी आग्रह किया ताकि उनके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो सके आज के महा कैंप की उपभोक्ताओं ने सराहना की।