झांसी-गरौठा में कल रात्रि करीब 6:00 बजे रात्रि तहसील प्रशासन एवं नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा आज गरौठा में वकीलों के चेंबरो को अतिक्रमण घोषित करके तोड़े गए अधिवक्ताओ ने बताया में अपने-अपने घर को ताला गया तभी रात के अंधेरे में मेरे चैंबर तोढ़ दिए जिसको लेकर तहसील प्रशासन द्वारा कहा गया की कुछ वकीलों को नोटिस जारी भी किये गये थे,
मगर एक तरफ वकीलों का कहना है कि मैंने नोटिस का जवाब भी दे दिया था इसके बाद भी तहसील प्रशासन द्वारा अवैध जमीन का हवाला देकर वकीलों के चैंबरों पर गरौठा नगर पंचायत का बुलडोजर चलवा दिया। वही एक तरफ गरौठा के अधिवक्ताओं द्वारा कहा गया कि गरौठा तहसील प्रशासन का रवैया अशोभिनिय है यह सरासर दादागिरी है वहीं पर वकीलों में भारी नाराजगी दिखाई दे रही है