Posted inझांसी

हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक है महोत्सव: पवन गौतम

रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेर

कटेरा (झांसी) बुधवार रात मेला जलविहार महोत्सव कटेरा में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में झलकारी बाई स्टेडियम में नाट्य मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विशिष्ट अतिथि राजकान्तेश वर्मा (ब्लॉक प्रमुख चिरगांव), व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम के संयोजक पार्षद कमलेश पंडा रहे। मंच संचालन महेश कटैरिया व सुखनंदन वर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजक कमलेश पंडा ने अतिथियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। चेयरमैन धनीराम डबरया ने स्मृति चिन्ह भेंट किये। मंच संचालन कर रहे महेश कटैरिया व सुखनंदन वर्मा का कार्यक्रम संयोजक कमलेश पंडा ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया। ओमप्रकाश लिपिक, पार्षद अंकित गुप्ता, पवन अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि लालाराम अहिरवार, अशोक आर्य, बाबा यादव, पूर्व पार्षद रूपेन्द्र राय, सुखनंदन वर्मा, अनिल पुरोहित, इश्हाक मंसूरी, मंगल सिंह चौहान, रम्मू राजपूत, आदि ने अतिथियों का माल्यापर्ण स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि राजकान्तेश वर्मा ने कहा कि मेला जनमानस की भावनाओं का माध्यम होता है। ऐसे महोत्सव संस्कृति को संजोकर रखने का काम करते है।

मुख्य अतिथि पवन गौतम ने कहा मेला महोत्सव हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक है। मेलों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी ये अहम भूमिका निभाते है। उन्होने कहा कि बढ़ती मोबाइल संस्कृति के कारण हमारी प्राचीन विरासत मेले अपना सांस्कृतिक स्वरूप खोते जा रहे। उन्होंने मेलों की इस प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने का आवाह्न किया। उन्होंने आयोजन के लिए चेयरमैन धनीराम डबरया थानाध्यक्ष, पत्रकारों एवं समस्त मेला कमेटी को बधाई दी।
उद्घाटन समापन के बाद नाट्य मंचन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया।

*चाक चौबन्द रही पुलिस की व्यवस्था*
मेला जलविहार महोत्सव में उमड़ी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए जहाँ आयोजन कमेटी का योगदान रहा वहीं शांति व्यवस्था कायम रखने का जिम्मा थानाध्यक्ष महाराज सिंह ने संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial