एक शाम बच्चों के नाम कार्यक्रम के साथ मेला जलविहार का हुआ आगाज
रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा (झांसी) मंगलवार की शाम नगर पंचायत के बैनर तले मेला जलविहार महोत्सव का बिगुल रंगारंग कार्यक्रम एक शाम बच्चों के नाम के साथ बजा मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर गोपेश तिवारी व विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीमोहन सिंह, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र आर्य (P.E.S.)कटेरा चेयरमैन धनीराम डबरया ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर मेला जलविहार महोत्सव का शुभारम्भ किया
अतिथियों का चेयरमैन /मेलाध्यक्ष ने माल्यापर्ण कर बैच लगाकर पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। स्मृति चिह्न भेंट किये गये। उद्घाटन समारोह के पश्चात एक शाम बच्चों के नाम कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसके बाद नगर के पं. एनआरटी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मन्दिर, सरस्वती शिशु मन्दिर, केपी आर्य मेमोरियल स्कूल, राजकीय इण्टर विद्यालयों से आये बच्चों ने मेला जलविहार के कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दीं। संचालन सेवानिवृत्त अध्यापक हरिपत अहिरवार ने किया।