रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। समीपस्थ ग्राम सरसैड़ा में ग्राम वासियों द्वारा जलविहार महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें ग्राम के सात मंदिरों से विमान की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में सैकड़ो की तादाद में ग्रामवासी ने विमान के दर्शन किए और भगवान श्री गणेश की घर-घर द्वार पर आरती तिलक फूल मालाएं पहनाई गई और एक से बढ़कर एक बुंदेली भाषा में श्री गणेश जी के महिलाओं ने भजन गाकर उनकी महिमा का वर्णन किया।
जलविहार महोत्सव कार्यक्रम में डिप्टी एसपी गरौठा अरुण चौरसिया,थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र पटेल भडोकर,पुष्पेंद्र प्रधान गढबई, राजेश पटेल प्रधान, सुरेश सोनी सरसैड़ा, संजय श्रीवास्तव पत्रकार,पीयूष कोटेदार,खलक पटेल, आलोक प्रजापति, सुनील पटेल, गुड्डू, सत्येंद्र पटेल, तिलक, अंकित, पवन पंडित आदि बड़ी संख्या में हजारों की संख्या में ग्राम सरसैड़ा और आसपास गांव के श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उपस्थित रहा।