रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, महोबा के तत्व़धान में विश्व पर्यटन दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय विद्यालयों के युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों के शिक्षणिक भ्रमण हेतु जा रहे भ्रमण वाहन को जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर चरखारी के पर्यटन स्थल के लिए रवाना किया।इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अपने जनपद की सांस्कृतिक व प्राचीन विरासत को करीब से जानने का मौका मिलेगा। राजकीय इंटर कॉलेज और हाई स्कूल में माध्यमिक शिक्षा के सभी स्कूलों में जिला युवा पर्यटक क्लब का गठन किया गया था।विश्व शांति दिवस के अवसर पर 21 सितंबर 2023 को प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें से 50 बच्चों का सिलेक्शन हुआ था इन सभी बच्चों को बस में जनपद भ्रमण पर भेजा गया है।इस अवसर पर सभी शिक्षक गण व बच्चे उपस्थित रहे।