रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। समीपस्थ ग्राम पुरैनिया थाना गुरसरांय जिला झांसी निवासी रमेश सिंह पुत्र गिरवर सिंह ने थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके खेत पर पुरैनिया रामनगर रोड के पास खेत पर सिचाई हेतु विद्युत ट्रांसफार्मर लगा था जो 25 केवी का था जिसको 25/09/2023 की रात्रि में अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर को उतारकर उसका तार नट बोल्ट तेल आदि चोरी करके ले गए और ट्रांसफार्मर का खाली खोखा पास में ही डाल गए प्रार्थी का कनेक्शन संख्या 9625532000 है। वही बताया गया है कि वही अज्ञात बदमाशों द्वारा हनुमान जी मन्दिर पर लगे घंटे को चोर चोरी कर ले गए हैं। उधर बताया गया है कि पुलिस ने इस संबंध में कार्यवाही तेज कर दी है। और मौके पर जाकर पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटीं हुई है।