कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ सुनील दत्त यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट, इयरफोन की अभियान चला कर चेकिंग की जाए और जनपद में ब्लैक स्पोटों की जगह को चिन्हित करके उस जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करवाया जाए तथा सड़क सुरक्षा के तहत जिन लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौते हुई हैं उनको तुरंत राहत राशि दिलाई जाए। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि जगह चिन्हित करके परमानंद चौराहे पर टैक्सी स्टैंड बनवाया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते पाए वाले लोगों पर कार्रवाई अमल में लाई जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, यातायात निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी चरखारी, समाजसेवी रामजी गुप्ता, राजेंद्र सोनी, अल्ताफ हुसैन, शिवकुमार गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।