गुरसरांय सिंचाई विभाग बेतवा उपखंड तृतीय भवन निर्माण में अनियमितताएं,कोई नहीं है देखने सुनने वाला
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। बेतवा प्रखंड झांसी के तहत बेतवा उपखंड तृतीय गुरसरांय नहर कोठी पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता से लेकर यहां तैनात सभी अवर अभियंताओं को स्थाई तौर से अपने तैनाती गुरसरांय कार्यालय में रहना चाहिए लेकिन गुरसरांय में न रहकर सभी के सभी अधिकारी नदारत हैं और यहां निर्माण हो रहे आवास आदि भवनों को देखभाल करने वाला कोई अधिकारी या ठेकेदार जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है जिसके चलते शासन द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से हो रहे निर्माण भवनों में शासन के नियमों से लेकर एस्टीमेट मैं दर्शाए कार्य योजना और शासन की गाइडलाइन का पूरी तरह उल्लघन हो रहा है और मौके पर भवनों के निर्माण की लागत कार्यदाई संस्था से लेकर ठेकेदार का नाम और काम की समय सीमा कुछ भी बोर्ड पर अंकित नहीं है और ना ही बोर्ड लगाया गया है बेतवा प्रखंड के अधिशासी अभियंता से लेकर ऊपर और नीचे के सभी अभियंता इस तरफ अनदेखा कर जानबूझकर उक्त भवन निर्माण में ठेकेदारों को कहीं ना कहीं गलत काम करने के लिए संरक्षण दिए हुए हैं इसके पीछे कारण कुछ भी हो और आज मंगलवार 26 सितंबर को तो हद ही पर हो गई की नंबर तीन का सबसे घटिया गुम्मा एक ट्रक मौके पर चट्टा लगा हुआ इसी भवन निर्माण के लिए मौके पर देखा गया और इस संबंध में बेतवा उपखंड गुरसरांय में तैनात सहायक अभियंता जो की गुरसरांय मौके पर अपने कार्यालय मैं ना होने पर उनसे फोन पर इस संबंध में बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैं जल्द अवर अभियंता को मौके पर भेजूंगा और इस संबंध में जानकारी लूंगा इससे स्पष्ट है सभी अभियंता पूरी तरह मौन धारण किए हुए हैं और सरकार की धनराशि का सही उपयोग मौके पर नहीं हो रहा है। और जानबूझकर निर्माणदाई संस्था से लेकर ठेकेदार और सिंचाई विभाग के जिन अभियंताओं को इस काम को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना चाहिए वह सभी अधिकारी ए टू जेड चुप्पी साधे हुए हैं जिससे नहर कोठी गुरसरांय पूरी तरह अव्यवस्था फैल रही है और जनहित तथा शासन के प्रतिकूल मौके पर काम होने से निर्माणाधीन भवनों के निर्माण होने से पहले उसकी उम्र और सेहत पर सवाल उठ रहे हैं सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों से लेकर उत्तर प्रदेश शासन से इस संबंध में जल्द से जल्द बड़ी कार्रवाई की क्षेत्र के जागरूक लोगों ने मांग की है।
Wow, fantastic blog structure! How long have you ever been blogging for?
you make blogging look easy. The total glance
of your website is wonderful, let alone the content
material! You can see similar here sklep internetowy