हाई मास लाइट लगवाए एवं चौराहे मे आईलैंड बनवाएं – डीएम
1 min read

हाई मास लाइट लगवाए एवं चौराहे मे आईलैंड बनवाएं – डीएम

चित्रकूट-  जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज बाजपेई तिराहा राजापुर से बोड़ी पोखरी तक बने एन एच 731 एजी रोड का निरीक्षण किए । एन एच किनारे बने नाले के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरफ ढाल हो उधर ही चेक कराकर नाले को मिलाएं । उन्होंने कहा कि जो अवशेष कार्य बचे हैं उसको पूरा कराएं । उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि साइड में इंटरलॉकिंग व रेलिंग, लाइट भी लगाए। थाना कोतवाली राजापुर के सामने मंदिर के पास बनी दीवार को उन्होंने कहा कि तोड़कर नाली को बनवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो पोल लगे हैं उसको भी शिफ्ट कराएं ।चौराहे पर बने मंदिर को जिलाधिकारी ने कहा की सहमति लेकर नगर पंचायत के जगह में स्थापित कराएं उन्होंने कहा कि शहर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है कि रोड़ चौड़ीकरण हो जाए जिससे कि आवागमन के लिए समस्या नहीं होगी उन्होंने उप जिला अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष को निर्देशित किया कि जीजीआईसी के कॉर्नर की कुछ हिस्सा लेकर चौड़ीकरण कराएं । जिलाधिकारी ने कहा कि जो नया नाला का नवनिर्माण हो रहा है उसे आगे पुराने नाला में मिलाए जो जगह बाकी बचेगी उसे पर इंटर लाकिंग कराया जाए जिससे की गाड़ियां भी खड़ी हो जाएगी। रोड पर बने गेट (पराको)अंबेडकर द्वारा को उन्होंने कहा कि तोड़कर हटाए । उन्होंने अधिशासी अभियंता से कहा कि फेंसिंग, रोड, फर्नीचरव लाइट को सही कराएं ।नादिन कुर्मियां के पास बने नाले को उन्होंने कहा कि इसे कहीं तालाब में ले जाकर जोड़े व लाइट यहां भी अच्छी लगाएं । नादीन कुर्मियांन में बने अधूरा ब्रिज को उन्होंने कहा कि इसे जल्द से जल्द पूरा कराएं । बोड़ी पोखरी में उन्होंने कहा कि हाई मास की लाइट लगाए एवं चौराहे पर आईलैंड भी बनवाए । जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य दशहरे से पहले पूर्ण हो जाना चाहिए । उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि क्वालिटी में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए शासन के मनसा अनुरूप आप लोग कार्य कराएं ।

निरीक्षण के दौरान राजापुर उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा, राजापुर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग रविंद्र पाल सिंह, अधिशासी अधिकारी राजापुर बी एन कुशवाहा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *