बुंदेलखंड के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव के 155 वां आयोजन का शुभारंभ उद्घाटन
1 min read

बुंदेलखंड के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव के 155 वां आयोजन का शुभारंभ उद्घाटन

झांसी- बुंदेलखंड के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव के 155 वां आयोजन का शुभारंभ उद्घाटकर्ता मुख्य विकास अधिकारी जुनेद अहमद व स्थानीय विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य ने मेला ग्राउंड पर स्थित भव्य मंच पर देव प्रतिमाओं की पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सर्वेश कुमार ,विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी रहे। जानकारी के अनुसार भारी भीड़ के बीच शाम साढ़े बजे नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सर्वेश कुमार ने बैंड,ढोल, नगाड़े,आकर्षक आतिशबाजी,रमतूला सहित आदि के साथ मुख्य विकास अधिकारी जुनेद अहमद की अगवानी की। मुख्य विकाश अधिकारी का काफिला पैदल चलकर भव्य मंच पर पहुंचा। जहां पर मुख्य विकाश अधिकारी जुनेद अहमद व स्थानीय विधायक ने देव प्रतिमाओं का पूजन कर एवं फीता काटकर मेले का संयुक्त रुप से शुभारंभ किया।इसके पश्चात पालिका अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार ने अतिथियों को पगड़ी पहनाकर,माल्यार्पण कर तथा बैज लगाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।इस मौके पर मुख्य विकाश अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्रिटिश शासन के समय से चली आ रही है प्राचीन परंपरा का अपना एक अलग ही महत्व है।नगर पालिका परिषद द्वारा 155 वर्षों से आयोजित कराए जा रहे इस भव्य मेला अपने आप में एक सराहनीय कार्य है। हम सभी को अपनी प्राचीन धरोहरों की सुरक्षा करने का प्रयास हमेशा करना होगा। मुख्य विकाश अधिकारी ने मां सरस्वती के श्लोक सुनाते हुए कहा कि मुझे बताया गया कि मऊरानीपुर का मेला काफी प्राचीन है तो मैं इस मेले का साक्षी बन कर ख़ुशी महसूस कर रहा हूं। बुंदेलखंड में आज भी धार्मिक संस्कृति एवं पुरानी परंपराएं लोग बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं। अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार ने मेले का इतिहास बताते हुए नगर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। एक शाम बच्चों के नाम कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओ ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। इस मौके पर जूनियर वर्ग नृत्य प्रतियोगिता में तथा सीनियर नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। वहीं गायन प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताओं में विजई हुए प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र,शील्ड एवं नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों के अभिभावकों की भारी भीड़ जमा रही। पंडाल सहित पूरा मेला ग्राउंड खचाखच भरा हुआ देखने को मिला।कार्यक्रम में पार्षदों व पालिका कर्मचारियों एवं कार्यक्रम के संयोजक पार्षद फिरोज खा,श्री मति संगीता पांडे,बद्री प्रसाद सेन,लखन लाल साहू ने अतिथियों को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर पार्षद श्री मति संध्या विश्वकर्मा,धनीराम श्रीवास,जगदीश आर्य,आकाश आर्य,श्री मति रूबी मोदी,प्रतिपाल सिंह भदौरिया,श्री मति फूलवती श्रीवास,गीता देवी खेवरिया,श्री मति फलक साहिबा राइन,श्री मति वंदना अहिरवार,खेमचंद अहिरवार,श्री मति विद्या यादव,अभिषेक पाठक,प्रेम कुमार श्रीवास,ममता राय,मुकेश अग्रवाल,हितेश राजपूत,कमलेश विश्वकर्मा,श्री मति मीना,वरुण आर्य, करन सिंह, आशीष कौशिक,नंदू रावत, सुनील शर्मा, छगनलाल राजपूत,गौरी शंकर वर्मा, आनंद विश्नोई,सहित आदि नगरवासी उपस्थित रहे।

One thought on “बुंदेलखंड के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव के 155 वां आयोजन का शुभारंभ उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *