Posted inमहोबा

जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा । वर्ष-2023-24 में नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अनुश्रण हेतु जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी।

जिलाधिकारी महोबा श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा प्रदेश में प्रारम्भ की गयी नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री स्वदेशी सवंर्धन योजना, मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना, एवं प्ररम्भिक दुग्ध सहकारी समिति का गठन योजना के क्रियान्वयन एवं अनुश्रण हेतु, शासन द्वारा गठित जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रण समिति की बैठक आहूत की गयी।
समिति के पदेन उपाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, महोबा, श्री चित्रसेन सिंह तथा समिति के पदेन सदस्य, जिला विकास अधिकारी, श्री पंकज यादव, मुख्य कोषाधिकारी, श्री देव कुमार यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, श्री मनोज कुमार शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, श्री राघवेन्द्र तिवारी, पदेन सदस्य सचिव प्रभारी उप दुग्ध विकास अधिकारी महोबा, प्रभारी उप दुग्ध विकास अधिकारी/दुग्ध निरीक्षक श्री सुशील शर्मा द्वारा समिति के सदस्य एवं नागरिक उपस्थित रहे सभागार में उपस्थित नगर के अधिकारियों द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुधन संवर्धन योजना के उद्देश्य, प्रकृति, प्रोत्साहन, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया, स्थल सत्यापन, धनराशि की स्वीकृति के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रोत्साहन योजना के तहत साहीवाल, गिरी, थारपारकर को 08 से 12 किलोग्राम प्रतिदिन दूध उत्पादन पर 10000/- रूपये एवं 12 किलोग्राम से अधिक दूध उत्पादन पर 15000/- रूपये एवं हरियाणवी में 07 से 10 किलोग्राम प्रतिदिन दूध उत्पादन पर 07 रूपये नस्ल की गायों को 10 किलोग्राम से अधिक दैनिक दूध उत्पादन के लिए 10000/- रुपये और 15000/- रुपये और गंगातीरी नस्ल की 07 से 08 किलोग्राम तक दैनिक दूध उत्पादन के लिए 10000/- रुपये और धनराशि प्रदान की जाएगी। आवेदन पत्र मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्राप्त एवं जमा किये जायेंगे।

आवेदन के लिए पात्रता:-

1. आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी 18 वर्ष से अधिक आयु हो।

2. आयु 18 वर्ष से अधिक आवेदन ब्यॉत की तिथि से 45 दिन के अन्दर करना है।
3. स्वदेशी गायों की प्रजाति यथा गिरि, साहीवाल, हरियाणा, गंगातीरी एवं थारपारकर प्रजाति के लिये ही आवेदन स्वीकार किये जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial