ऐतिहासिक कजली मेला के समापन व पुलिस प्रबन्धन के लिये व्यापारियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया
1 min read

ऐतिहासिक कजली मेला के समापन व पुलिस प्रबन्धन के लिये व्यापारियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा । जनपद में आयोजित हुए “ऐतिहासिक कजली मेला महोत्सव” के सकुशल समापन के उपरान्त शहर के व्यापारी वर्ग व सम्भ्रान्त नगरिकों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक को शॉल/मोमेन्टों प्रदान कर बेहतर कानून/शान्ति व्यवस्था के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
ध्यातव्य है कि पुलिस अधीक्षक महोबा के नेतृत्व में जनपद महोबा में आयोजित हुए ऐतिहासिक कजली मेला महोत्सव के दौरान महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थलों का चिन्हांकन कर उन सभी स्थलों में चाक चौबन्ध पुलिस व्यवस्था के तहत चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया साथ ही व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के क्रम में अस्थाई रुप से मेला कोतवाली सहित 03 पुलिस चौकियां का संचालन किया गया। अपराधियों पर पैनी नजर रख उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही भी अमल में लायी गयी, समस्त बन्दोबस्त के क्रम में सम्पूर्ण कार्यक्रम शान्तिप्रिय तरीके से सकुशल सम्पन्न हुए।

One thought on “ऐतिहासिक कजली मेला के समापन व पुलिस प्रबन्धन के लिये व्यापारियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया

  1. Wow, amazing weblog format! How long have you been running a blog for?
    you made running a blog look easy. The entire look of your
    site is magnificent, as smartly as the content! You can see similar here najlepszy sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *