चित्रकूट –जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द नित्य की भांति कलेक्ट्रेट में आयोजित हों रहे जनता दर्शन में ग्रामीण अंचलों में रह रहे दूर -दराज से आए हुए फरियादियों से सीधे मुखातिब होते उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए मौके पर समस्याओ से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दूरभाष के माध्यम से जल्द से जल्द निस्तारण के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आम जनमानस की जनसमस्याओ को सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण गंभीरता से लें और भूमि विवाद मामले में बेहद संवेदनशील रहें एवं मौके पर जाकर भूमि विवाद मामले का निस्तारण करें।
जन सुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक बन्दिता श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी सौरभ यादव आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि