Posted inझांसी

कटेरा मेला महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कल होगा मेला का शुभारम्भ

रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा

कटेरा (झाँसी) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कटेरा में मेला जलविहार महोत्सव का आयोजन हो रहा है जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं पूरा मेला ग्राउंड तथा आसपास दुकानें सज गयीं हैं नगर पंचायत अध्यक्ष धनीराम डबरया ने पत्रकार वार्ता में बताया है की विगत 154 वर्षों से नगर कटेरा में मेला जलविहार की परम्परा चली आ रही है नगर पंचायत कटेरा द्वारा आयोजित मेला जलविहार महोत्सव 2023 यह सात दिवसीय महोत्सव होगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी पहले दिन 26 सितम्बर को विमानों का विहार एवं एक शाम बच्चों के नाम कार्यक्रम होगा जिसके उद्घाटनकर्ता उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर गोपेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक हरिमोहन सिंह व सुरेन्द्र कुमार आर्य (पी इ एस )के द्वारा किया जायेगा द्वितीय और तृतीय दिवस 27व 28 सितम्बर को नाट्य मंचन तथा चतुर्थ दिवस 29सितम्बर को अखिल भारतीय बुंदेली लोकगीतों का कार्यक्रम लोक कलाकार बबलू रंगीला नेहा दिसोरिया के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा पांचवे दिन 30सितम्बर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें देश के जाने माने कवि शिरकत करेंगे छठवे दिन एक अक्टूबर को जबाबी कीर्तन एवं सप्तम और आखिरी दिन 02 अक्टूबर को खाटू श्याम भजन संध्या का प्रोग्राम होगा इसी दिन मेला का समापन हो जायेगा नगर पंचायत अध्यक्ष/ मेलाध्यक्ष धनीराम डबरया ने कहा की मेला जलविहार महोत्सव भले ही नगर पंचायत आयोजित करवा रही हो लेकिन यह सभी का कार्यक्रम है आयोजन को सफल बनाने में प्रशासन, पुलिस,जन सामान्य नगरीय ग्रामीण जनता व मीडिया के सहयोग की आवश्यकता होती है सभी से सहयोग की अपील करता हूँ
सभी कार्यक्रम बीरांगना झलकारी बाई स्टेडियम में रात्रि आठ बजे से होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial