मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय में प्रशिक्षण सत्र का किया उद्घाटन
1 min read

मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय में प्रशिक्षण सत्र का किया उद्घाटन

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा । मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय, चरखारी महोबा में राजस्व विभाग में तैनात किये गए चकबंदी विभाग के सहायक चकबंदी अधिकारिओं एवं चकबंदी अधिकारिओं हेतु आरम्भ हो रहे प्रशिक्षण सत्र का उदघाटन मंडलायुक्त चित्रकूट धाम श्री राजेंद्र प्रताप सिंह नें पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा गुप्ता की उपस्थिति में फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि राजस्व विभाग की भूमिका बहुत अहम होती है एवं चकबंदी विभाग ऐसा विभाग होता है जिसमें भूमि के संबंध में बहुत अच्छी जानकारी होती है। उन्होंने कहा कि आप लोग बहुत जिम्मेदारी वाले पद पर हैं अपने कार्य को जिम्मेदारी और पूरी लगन के साथ करें। डीआईजी ने कहा कि तहसील स्तर पर जितने भी प्रकरण आते हैं इन सभी को राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारी मिलकर निस्तारित करते है।और कहा कि जनता की समस्याओं का समय से समाधान करें तथा अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अपनें दायित्वों को समझें और अपने काम को पूरी लगन और निष्ठा से करें तथा ट्रेनिंग में पूरी लगन से सीखे, जिससे आने वाले समय में आपको कोई कार्य करने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपका जो भी निर्णय हो सही निर्णय होना चाहिए सभी लोग मन लगाकर ट्रेनिंग ले और भाई चारे के साथ कार्य करें।

आप लोग अपनी बात को एक दूसरे से शेयर जरूर करें आप लोग जो भी कार्य करें पूरी जिम्मेदारी से करें ।अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व श्री रामप्रकाश ने बताया कि ट्रेनिंग सत्र 6 सप्ताह तक चलेगा और उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें पूरी लगन और मेहनत के साथ करें।इस मौके पर एसडीएम चरखारी प्रदीप कुमार, एसडीएम महोबा जितेन्द्र सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

3 thoughts on “मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय में प्रशिक्षण सत्र का किया उद्घाटन

  1. Hello there, just became aware of your blog through Google, and found that it’s truly informative.
    I’m gonna watch out for brussels. I’ll be grateful if you continue this in future.
    Numerous people will be benefited from your writing.
    Cheers! Escape rooms hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *