सिमरधा गरौठा
गणेश महोत्सव पूरे धार्मिक हर्षोल्लास का मनाया जा रहा है 29 सितम्बर तक चलने वाले कार्यक्रम में भजन कीर्तन गीत संगीत के द्वारा हर रात सुहानी लगती है ग्राम में धर्म की वयार चल रही है हर तरफ जय गजानन के नारों गुंजायमान हो रहे हैं हर ग्राम वासी उत्साह के साथ बस यही गा रहा है #गाँव में मच गया हल्ला रे आ गयो पावॅती कौ लल्ला रे # महोत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुभाष तिवारी पप्पू भटनागर राजू विश्वकर्मा भागीरथ आन्नद तिवारी निर्मानी चौबे अतुल तिवारी हर्ष शर्मा मनीष दीक्षित नीरज तिवारी छुट्टु शर्मा श्रषि पटैरिया कुलदीप तिवारी वैभव तिवारी मयंक पटैरिया राज बिट्टू पटना शिवम चौबे प्रदुम्न पटैरिया संचालन एस एस बापू
गणेश महोत्सव पूरे धार्मिक हर्षोल्लास से मनाया
