Posted inझांसी

आयुष्मान भव स्वास्थ्य कार्ड को बनाने की विधि एवं आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता के विषय को लेकर एक कार्यक्रम

रिपोर्टर संजीव व्यास समथर।

झांसी- समथर नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आयुष्मान भव स्वास्थ्य कार्ड को बनाने की विधि एवं आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता के विषय को लेकर एक कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए जानकारी दी गई कि आप लोग अपने मोबाइल से अपने घर पर किस तरह से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। उक्त अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति को अगर बड़ी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाता है तो उसे आर्थिक सहयोग करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि उसे इलाज के लिए 50% धनराशि उत्तर प्रदेश सरकार देगी।

उक्त धनराशि को प्राप्त करने के लिए बीमार ब्यक्ति या उसके परिवार के सदस्य को जिलाधिकारी झांसी को प्रार्थना पत्र के साथ अपनी बीमारी से जुड़े सभी कागज लगते होंगे एवं अपने क्षेत्र के विधायक को भी अपनी बीमारी का प्रार्थना पत्र देकर उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उक्त अवसर पर मोंठ अधीक्षक डॉक्टर एम,पी राजपूत, देबेन्द्र सिंह, अनूप तिवारी, देशांत सोनी, प्रीति, ममता नगाइच, प्रीति वाथम, राजेश गुप्ता, रामबाबू, रामप्रकाश, शुभाषु, मोनू श्रीवास्तव, भा ज पा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कृष्ण चन्द्र तिवारी, मनोज गुप्ता, परमाल सिंह गुर्जर, राजेश खरे बिजय खत्री, दयाशंकर दोहरे, रबि गोयल, ध्रुव गुर्जर, पार्षद सौरभ ब्यास, सुनील अग्रवाल, रणबीर सिंह गुर्जर, राजेंद्र पांचाल राजू, अरबिन्द बाल्मीकि अरबिन्द श्रीवास, अवधेश कुमार झां, चन्द्रपाल सिंह गुर्जर, बीरेन्द्र बंशकार, प्रहलाद बालमिक पार्षद प्रतिनिधि संतराम दोहरे, बीरेन्द्र बंशकार, रहीश खान, समीर नीखरा सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial