40 वा विमान सम्मेलन का हुआ शुभारंभ। लेकिन कार्यक्रम चढ़ा हंगामे की भेट
1 min read

40 वा विमान सम्मेलन का हुआ शुभारंभ। लेकिन कार्यक्रम चढ़ा हंगामे की भेट

झांसी- मऊरानीपुर नुन्हाई बाजार स्थित प्रांगण में चालीसवे विमान सम्मेलन का भव्य शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद एवम उत्तर प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष भा ज पा के सलिल विश्नोई ने विमानों का पूजन कर एवम दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। इस मौके पर छोटे छोटे बच्चो ने मुख्यातिथि के लिए स्वागत गीत गाया।इसके बाद गहाई समाज के पदाधिकारियो ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि संदीप सरावगी का पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि सलिल विश्नोई ने कहा कि समाज के द्वारा ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज का नाम देश में ऊंचा होता है। गहोई समाज के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि समाज को जब भी मेरी कोई जरूरत पड़े मेरे लायक समाज हित में कोई कार्य हो उसको करने के लिए में तत्पर्य हु।विशिष्ठ अतिथि संदीप सरावगी ने कहा कि समाज की सेवा करना मेरा धर्म हे। मै तो हर समाज के गरीब तबकों की सेवा करना अपना सौभाग्य समझता हू।और मैं चाहता भी यही हु कि मैं अपनी समाज को एवम जो भी अन्य समाज के जरूरत मंद लोग हो उनकी सेवा करू।

 

वही इस दौरान कुछ समाज के लोगो द्वारा आपस में बहसा वासी शुरू हो गई। जिसमे समाज के लोगो ने कहा की मंच पर सिर्फ स्वजातीय मुख्य अतिथि ही आमंत्रित रहेंगे। लेकिन जैसे ही कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि मंच पर पहुंचीं तो कार्यक्रम हंगामे की भेट चढ़ गया। और समाज के ही लोगो ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। वही समाज की पहली महिला पार्षद द्वारा सम्मान लेने से भी इंकार कर दिया। फिलहाल कार्यक्रम हंगामे के बाद शुरू किया गया। और देर रात तक चलता रहा।

2 thoughts on “40 वा विमान सम्मेलन का हुआ शुभारंभ। लेकिन कार्यक्रम चढ़ा हंगामे की भेट

  1. You actually make it seem so easy along with your presentation but I to find this topic to be actually one thing which I feel I
    would by no means understand. It sort of feels too complicated
    and extremely extensive for me. I am taking a look ahead in your next put
    up, I will attempt to get the cling of it!
    Escape room

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *