Posted inझांसी

समथर में मंदिरों से लेकर घर घर में भक्तों ने बड़े हर्ष उल्लास से राधारानी का जन्मोत्सव मनाया

झांसी – समथर में मंदिरों से लेकर घर घर में भक्तों ने बड़े हर्ष उल्लास से राधारानी का जन्मोत्सव मनाया। नगर के भक्तों ने हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी ह्रदय भाव से विधिपूर्वक राधारानी का जन्मोत्सव मनाया। मंदिरों से लेकर घर घर में पंडित शास्त्रियों द्वारा मंत्रोच्चारण कर गाजे बाजे के साथ राधारानी का जन्मदिन मनाया गया। इसके उपरांत जगत परमेश्वरी राधारानी की आरती की गई। एवं प्रसाद लगाया गया। कीर्तन मंडली कलाकारों ने राधारानी के जन्मोत्सव पर सोहरे, बधाईयां, एवं भजन प्रस्तुत किए। भक्तों ने मां राधारानी का जयकारा लगाया। और भव्य स्वरूप के दर्शन कर उनके श्री चरणों में वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रसाद पाया। वहीं समथर थाना के प्रांगण में स्थित प्राचीन जुगल किशोर जू के मंदिर में ह्रदय भाव से थाना अध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने राधारानी का जन्मोत्सव मनाया। मंदिर के पुजारी आनंद चचौंदिया द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना कर राधारानी का जन्मदिन मनाया। इसके उपरांत थाना अध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने राधारानी की आरती कर जयकारा लगाया। और मां के चरणों में चरण वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।रात भर हर जगह भजन कीर्तन चलते रहे। और भक्तों का भव्य स्वरूप के दर्शन के लिए तांता लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial