झांसी- ये उदगार आज विश्व नदी दिवस पर झांसी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह प्रमुख गंगा समग्र सहायक नदी आयाम, प्रांत संयोजक कानपुर राजेश कुमार जी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे कहे, उन्होने आगे अपने उदगार में कहा की सनातन भारतीय संस्कृति में मातृ देवो भव: की परिकल्पना और मां जैसे संतानों को आकार देती गड़ती है वैसे ही मां गंगा सहायक नदियां अपने तटवर्ती बसे देश, विदेश के अरबों लोगों को संतान जैसे पलती है, रोजगार, आहार देती है।
आगे उन्होंने कहा की आप गंगा सेविकाओं की बड़ी भूमिका है, आप यदि जाग उठी तो बच्चे, बच्चियों को मां गंगा सहायक नदियों तालाबों कुओं जल तीर्थों के प्रति रुचि जागरुकता बड़ेगी और परिवार, समाज, गांव, नगर,जिला, प्रदेश और संपूर्ण देश जाग जाएगा और अविरल गंगा निर्मल गंगा , सहायक नदियों की स्वच्छता का सपना साकार हो जाएगा। आने वाले समय में जल के लिए वैश्विक संकट उत्पन्न होने वाला है ।अनेकों शहर जीरो वाटर ड्राई सिटी घोषित हो चुके हैं हजारों नदियां तालाब विलुप्त हो चुके हैं कुछ मरणासन्न है, प्रदूषण, अवैध कब्जों से हमें मिलजुल कर इन प्राकृतिक जल तीर्थ नदियों को बचाना ही होगा तभी आने वाली पीढियां के लिए पीने का स्वच्छ पानी मिल पाएगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता माननीय प्रदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नदियों की दुर्दशा के लिए हम भारतवंशियों में जागरूकता का अभाव है उन्होंने कहा कि अगर जल नहीं तो कल नहीं इसलिए गंगा समग्र का यह पहला पूर्ण आयोजन प्रत्येक नागरिकों के लिए देश के लिए महत्वपूर्ण कार्य है।
इस अवसर पर सदर विधायक माननीय रवि शर्मा जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा जी ने अपने विशिष्ट आतिथ्य उद्बोधन में कहा की हम सबको मिलकर जल की बर्बादी रोकनी है और इसके प्रति सभी को जागरुक भी करना है। आगे उन्होंने कहा कि जब भी गंगा समग्र को जरूरत पड़ेगी हम सब मिलकर गंगा समग्र के साथ खड़े होंगे।
इससे पहले गंगा सेविका आयाम प्रमुख कानपुर प्रांत श्रीमती अरुणा अग्रवाल जी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ और सभी गंगा सेविकाओं ने विघ्नहर्ता गणपति एवं मां गंगा जी का विधि विधान से पूजन ,फल ,फूल अर्पण किया ।हवन आरती करके कार्यक्रम की शुरुआत करी।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन एवं सभी अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला व पटिका पहनकर राघव वर्मा जी बुंदेलखंड भाग प्रमुख गंगा समग्र ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित गंगा सेविकाओं ने आगंतुकों का भारतीय पद्धति तिलक रूरी कुमकुम लगाकर किया एवं जय मां गंगा बोल अभिवादन किया कार्यक्रम में कल कल छल छल बहती क्या कहती गंगा धारा की सुंदर प्रस्तुति राजेश मिश्रा एवं संगीता मिश्रा ने की।
इस अवसर पर नदी आश्रित परिवार की महिलाओं को साड़ी वस्त्र वितरण अतिथियों के साथ-साथ चंद अरोड़ा जी आरती साहनी जी संगीता गुप्ता जी ज्योति वर्मा जी करुणा सरावली जी गीता यादव जी माधवी जी सरिता सहगल जी रीता गुप्ता जी सरिता अग्रवाल जी सविता राठौर की निर्माता अग्रवाल जी रेनू जी प्रभात सहगल जी राजीव गुप्ता जी सचिन दीक्षित जी आदि की उपस्थिति में किया गया।
अंत में सभी उपस्थित लोगों को मां गंगा, सहायक नदियों, तालाबों, आदि जल स्रोतों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई।
सभी का आभार राजेंद्र अग्रवाल जी प्रांत से प्रमुख तालाब आयाम ने किया।
गंगा सेविकाओं की बड़ी भूमिका, मां गंगा और उसकी सहायक नदियों, तालाबों, झीलों को बचाने में….
