रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारी चरखारी के निकट पर्यवेक्षण मे चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान तथा जनपद में शान्ति एंव कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे संघन चेंकिग व उनकी गिरफ्तारी / बरामदगी के अनुपालन में थानाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर पर पंजीकृत अभियोग मु.अ.सं. 185/23 धारा 380 भादवि बनाम दो अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में टीम का गठन किया गया था जिसके क्रम में व0उ0नि0 कन्हैयालाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्तगण 1. चन्द्रभान अहिरवार पुत्र छोटेलाल अहिरवार उम्र 45 वर्ष व 2. बौरा बसोर पुत्र स्व0 रमैया बसोर को पिपरामाफ बस स्टैण्ड से चोरी किये गये समान के साथ गिरफ्तार किया गया । बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।