Posted inमहोबा

ब्लैकमेलिंग से परेशान किसान ने जहर खाकर दी जान, दो लोगो पर कार्यवाही

महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम दुलारा निवासी कुट्टू पाल उम्र 55 वर्ष अपनी खेत की रखवाली करने गया था 2 दिन पहले गांव के दो लोगों द्वारा एक महिला के साथ मृतक के खेत पर पहुंचे और मृतक से महिला के बगल में खड़े होकर फोटो खिंचवाने की बात कही फोटो खींचने के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि यदि 30 हजार रूपे नहीं दिए तो फोटो वायरल कर देंगे ब्लैकमेलिंग से परेशान किसान ने परिजनों को पूरी घटना बताई । गुरुवार शाम आरोपी पुनः मृतक के घर पहुंचे और ₹1 लाख की मांग की रुपए न मिलने पर आरोपियों ने महिला के साथ मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दि फोटो वायरल होने से समाज में बदनामी से परेशान मृतक ने गुरुवार की रात्रि में जहर खाकर जान दे दी जब परिजन शुक्रवार सुबह खेत पर पहुंचे तो कुट्टू पाल का शव झोपड़ी में चारपाई पर पड़ा मिला जिसकी शिकायत मृतक के पुत्र मान सिंह ने महोबकंठ थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिसमे महोबकंठ थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने एक जांच टीम गठित कर जांच शुरू की ओर तहरीर के आधार पर गांव के चरन सिंह राजपूत पुत्र अज्ञात, राकेश दीक्षित पुत्र धनीराम के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 146/23 धारा 67, 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
साथ ही अन्य प्रकरणों में महोबकंठ थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने बालो को किसी भी दशा में बक्शा नही जाएगा। या तो अपराध करना छोड़ दें या जेल की सलाखों में रहना सोच ले।
*महोबकंठ से सामंत छोटू यादव की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial