चित्रकूट -उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप थाना समाधान दिवस में आये हर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाये और समय सीमा के अन्तर्गत उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर न भटकना पडे । शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जॉच अब फरियादियों के मोबाइल पर बात कर की जायेगी। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
उक्त विचार थाना कोतवाली मऊ में आयोजित थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि थाना समाधान दिवस में आई जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर तथा राजस्व और पुलिस द्वारा संयुक्त गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं, ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़ । उन्होने यह भी निर्देश दिया कि महिलाओं सम्बंधित शिकायतों का मौके पर जाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि महिलाओं की समस्या प्राथमिकता के आधार पर मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी मऊ राकेश पाठक, थाना प्रभारी राकेश कुमार चतुर्वेदी, अधिशासी अधिकारी मऊ बालकृष्ण गौतम सहित कानूनगो, लेखपाल उपस्थित थे।