बिजली विभाग में नटवरलालों की ठगी का लोग हो रहे शिकार, थाना दिवस में उठी फरियाद
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी और दलाल विद्युत अधिकारियों की कहीं ना कहीं मिलीभगत के चलते आम उपभोक्ताओं को न केवल ठगी का शिकार होना पड़ रहा है मामला इतना गंभीर है की विद्युत विभाग के मिस्टर नटवर लालों की बदौलत उपभोक्ताओं को अपनी जान तक गवानी पड़ गई है और ऐसा ही मामला 23 सितंबर शनिवार को थाना गुरसरांय में मोहल्ला पायगा थाना गुरसरांय जिला झांसी निवासी उमाकांत पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल पाराशर ने थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पिताजी की मृत्यु 15 अक्टूबर 2021 को हो गई थी मेरे पिताजी की मृत्यु के लिए विद्युत विभाग का संविदा कर्मचारी राजेश कुमार अहिरवार तथा तत्कालीन अधिकारी जिम्मेदार हैं जिसने मेरे सीधे सादे पिताजी को निजी नलकूप के पैसे लेकर फर्जी रशीद दे दी जब विद्युत बिल के बारे में जब मालूम हुआ तो नए-नए बहाने बनाकर बार-बार मेरे पिताजी को झांसी बुलाया गया मेरे पिताजी की मेहनत और ईमानदारी से कमाए हुए 90 हजार रुपये धोखाधड़ी से चले जाने पर उनके हृदय पर गहरा आघात हुआ और उनकी मृत्यु हो गई मेरी मां दिन रात रोती रहती है पीड़ित उमाकांत ने इस संबंध में थाना दिवस में दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से संबंधित दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने जो धनराशि दे चुके हैं वह विद्युत बिल में भुगतान करदी जाए इस संबंध में पीड़ित उमाकांत पाराशर ने 29 अगस्त 2020 की अकाउंट नंबर 781716062081की बाकायदा प्रिंटेड दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा की बाकायदा मोनोग्राम प्रिंट और लेखक अधिकारी झांसी सहित अधिकारियों के हस्ताक्षर बिल नंबर 2541 में डिटेल अंकित है इस प्रकार क्षेत्र का उपभोक्ता बुरी तरह परेशान है और आए दिन उपभोक्ताओं को तरह-तरह के उत्पीड़न से लेकर तरह-तरह की परेशानियों को झेलना पड़ रहा है यहां तक की जनता को अपनी ही सरकार में लग रहा है कहीं ना कहीं आजादी के पहले अंग्रेज हुकूमत जैसा विद्युत विभाग का कानून धांधली चल रही है इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस प्रशासन सहित उत्तर प्रदेश शासन से बड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि उसके पिता की जैसी मौत हुई है इसकी पुनरावृति ना हो सके।