रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। देशी राइफल सहित पुलिस ने एक अधेड़ को उसे समय धर दबोचा जब वह किसी घटना की फिराक में था प्राप्त विवरण के मुताबिक जिले की पुलिस कप्तान राजेश एस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध छेड़े महाअभियान में डिप्टी एसपी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया की देखरेख में थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गुरसरांय थाना से सब इंस्पेक्टर सरोत्तम सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र द्विवेदी,सत्यम मिश्रा थाना गुरसरांय जिला झांसी को 22 सितंबर शुक्रवार को ग्राम सुट्टा में अपने घर के सामने बने भैंसों के बाडा के पास एक व्यक्ति अवैध नाजायज शस्त्र लिये हैं इस पर पुलिस टीम ने खुद को छिपते, छिपाते एक बारगी घेर कर दविश देकर मुखबिर द्वारा बताए हुए व्यक्ति को वही मौके पर ही बिना समय गवांय समय करीब 19:30 बजे पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजेश चतुर्वेदी स्वर्गीय पुत्र आत्माराम चतुर्वेदी निवासी ग्राम सुट्टा थाना गुरसरांय जिला झांसी उम्र 50 वर्ष बताया जिसके कब्जे से एक अदद पौनिया, राइफल देशी नाजायज 315 बोर मय अदद नाल में फसा खोखा कारतूस 315 बोर व 2अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 227/23 धारा 3/25ए एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष विधिक कार्यवाही कर भेजा गया है बताते चलें पुलिस के द्वारा जल्द एक्शन लेने से कोई बहुत बड़ी अनहोनी टल गई है और इस कार्रवाई से थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह की सराहना हो रही है।