थाना अजनर की पुलिस टीम ने 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये ऱखने व आगामी त्यौहारों को निर्भीक वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में अवैध गांजा की बिक्री एवं तस्करी तथा उसमे संलिप्त अभियुक्तों की चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना अजनर द्वारा गठित की गयी उ0नि0 मिथलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगाराडांग रोड पर बने मंदिर के पास ग्राम इन्द्रहटा अजनर जनपद महोबा से 01 नफर अभियुक्त भूपेन्द्र तिवारी पुत्र प्रेमनारायण तिवारी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम सलैयामाफ थाना अजनर जनपद महोबा को हिरासत में लिया गया, अभियुक्त के कब्जे से एक झोले में 600 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । कब्जे से हुई बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना अजनर में मु0अ0स0 183/2023 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही के उपरान्त मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।