गणेश चतुर्थी पर संस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर किया शुभारंभ माता-पिता की सेवा से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं-सतीश चौरसिया
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।कुष्ठा माता मंदिर पर गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एवं गणेश जी का पूजन अर्चन आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के संयोजक एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चौरसिया एडवोकेट इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा माता-पिता जी सेवा से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है आज गणेश जी महाराज प्रथम पूजनीय इसलिए हुए कि उन्होंने अपनी माता-पिता की सेवा की उन्होंने कहा सभी बुराइयों से दूर रहें जीवन बहुत छोटा है कभी ईश्वर का बुलावा आ जाए इसलिए इस शरीर के द्वारा अच्छे कार्य करें तो आपके घर में सदा प्रसन्नता का माहौल रहेगा उन्होंने चौपाई का उदाहरण देते हुए कहा आगे कहा कर्म प्रधान विश्व कर राखा जो जस कर तो तस फल चाखा इसलिए हम सभी को अच्छे कार्य करना चाहिए उसका परिणाम अच्छा मिलेगा उन्होंने सभी गार्जियन से अपने बच्चों का ध्यान रखने के लिए आवाहन किया। सतीश चौरसिया ने कमेटी के सभी सदस्यों का स्वागत किया श्री गणेश आरती के बाद छोटी-छोटी बच्चियों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिससे लोगो का मन प्रफुल्ल हुआ गणेश जी का पूजन अर्चन सुमित कुमार पंडित ने करवाया इस मौके पर नीरज प्रजापति,सौरभ श्रीवास, अमित श्रीवास,मोहित घोष,धर्मेंद्र राजा, महेंद्र जोशी,संजू प्रजापति, उपेंद्र श्रीवास,रवि श्रीवास,प्रिंस श्रीवास,हरिओम श्रीवास, ऋषिकेश,शानू खान सहित सैकड़ो की संख्या में माताएं बहिन उपस्थित रही।