शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /एसपी छतरपुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र अंतर्गत दहशत फैलाने की नियत से घूमते गुंडे, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाशों पर सख्त एक्शन कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 19/09/2023 कि रात्रि फरियादी निवासी छतरपुर द्वारा थाने में रिपोर्ट की गई कि उसकी एवं उसके साथी के साथ ग्राम टीला के पास चार लोगों द्वारा रास्ता रोककर मारपीट की गई है रिपोर्ट पर थाना अलीपुरा में अपराध क्रमांक 127/23 धारा 323,294,506,341,34 आईपीसी पंजीबद्ध कर अपराधियों की शीघ्र पतारसी हेतु कार्यवाही जारी कर दी गई डीआईजी छतरपुर रेंज एसपी छतरपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह व एसडीओपी श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अलीपुरा उप निरीक्षक डीडी शाक्य के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20/09/2023 की रात्रि मुखबिर के बताए हुवे स्थान पर तीन व्यक्ति घूमते हुए मिले, तलाशी लेने पर तीनों आरोपियों के पास से पृथक पृथक तीन अवैध कट्टे एवं तीन जिंदा कारतूस प्राप्त हुए। तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई आरोपियों द्वारा किया गया कृत्य स्वीकार किया गया। समक्ष गवाहन आरोपियों के कब्जे से आरोपी (1) निवासी ग्राम टीला से एक 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस, आरोपी(2) निवासी ग्राम टीला से एक 12 बोर का देसी कट्टा एवं एक 12 बोर का जिंदा कारतूस एवं आरोपी (3) निवासी ग्राम टीला से एक 12 बोर का देसी कट्टा एवं एक 12 बोर का जिंदा कारतूस जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया, घटना के चौथे आरोपी की तलाश जारी है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र पाए जाने से पृथक से प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अलीपुरा उप निरीक्षक डीडी शाक्य,एएसआई राजेंद्र बागरी, प्र आर हनुमानदीन, प्र आर मुकेश कुशवाहा, आर रामदास मीना,आर अनुज चौरसिया,आर वीरेंद्र बघेल,आर अमित नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
छतरपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही, थाना अलीपुरा द्वारा मारपीट कर भागे आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
