रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा। । पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु अवैध शस्त्रों की बिक्री एवं उनके निर्माण में प्रभावी रोकथाम व ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी/बरामदगी अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यशवन्त सिंह थाना महोबकंठ के नेतृत्व में गठित टीम के उ.नि. देवेन्द्र कुमार ओझा द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरिया के स्थित पुलिया के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 1. अरविन्द यादव पुत्र भालूराम यादव उम्र करीब 40 वर्ष 2. सूरज सिंह यादव पुत्र शेर सिंह यादव उम्र 37 वर्ष निवासीगण ग्राम टिकरिया थाना महोबकंठ, महोबा को नियमानुसार गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द्र यादव उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद देशी राइफल 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व अभियुक्त सूरज सिंह यादव उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमश: मु.अ.सं. 144/23 व मु.अ.सं. 145/23 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।