रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। 21 सितंबर गुरुवार को थाना परिसर गुरसरांय में गणेश उत्सव,जलविहार,बाराबफात आदि त्योहारों को लेकर थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कस्बे के गणमान्य नागरिकों मीडिया के लोगों की मैराथन बैठक हुई जिसमें थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा शासन और पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा दिये दिशा निर्देशों के परिपालन में पूरी जानकारी बैठक में साझा की गई और बताया गया सभी त्योहार सभी लोग मिलकर शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं और किसी भी नई परंपरा और तेज ध्वनि डीजे आदि का शोरगुल से किसी को सेहत पर पड़ने वाले दुस्प्रभावों से क्षति न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये तथा मूर्ति विसर्जन दौरान भी हर सावधानी रखी जाये इस दौरान भीषण गर्मी में विद्युत समस्या को लेकर लोगों ने मामला उठाया जिस पर संबंधित विभाग को इस संबंध में जल्द से जल्द अवगत कराकर विद्युत व्यवस्था चौकस करने की बात कही गई वहीं नगर पालिका द्वारा साफ सफाई व्यवस्था व रास्तों में आवागमन में किसी प्रकार की समस्या पैदा होने के पहले अतिक्रमण संबंधित रास्तों से हटाने के निर्देश दिये गए। इस मौके पर पंडित राम नारायण पस्तोर,पेशे इमाम सदर शहाबुद्दीन सिद्दीकी,गुलाब चंद जैन, आत्माराम फौजी, इकराम खान, नजीर माते, अली माते, श्याम शिवहरे,रवि जैन,हल्कै सोनी, मनीष बुधौलिया निर्माण लिपिक नगर पालिका गुरसरांय, कुंवर रामकुमार सिंह, फूल सिंह परिहार,सोम मिश्रा,कौशल किशोर, हरिशचंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी, सुरेश सोनी सरसैड़ा, शौकीन खान,बलराम पटेल सहित बड़ी संख्या में कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।