जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई आयोजित
1 min read

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई आयोजित

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता की उपस्तिथि में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपदीय पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों, थाना/शाखा प्रभारियों के साथ अभियोजन अधिकारियों से अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी के सम्बन्ध में विभिन्न निर्देशों की समीक्षा की तथा महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों पर अत्यंत गंभीरता बरतने व अपहृता की बरामदगी के लिए दिए गए निर्देश दिये, इसके साथ ही जनपद में घटित घटनाओं एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया तथा शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने जन शिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने अवैध शराब/जुआ के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने, पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने आदि के संबंध में निर्देश दिए। आईजीआरएस से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं आईजीआरएस के आवेदकों से स्वयं वार्ता करके फीडबैक लेने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सहित जनपदीय पुलिस के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष, अभियोजन के अधिकारी तथा समस्त शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

467 thoughts on “जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *