रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा (झांसी) मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर में भव्य कलश यात्रा निकाल कर घर घर से अक्षत संग्रह किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को चेयरमैन धनीराम डबरया की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी उमाकान्त सिंह की उपस्थिति में चौक चौराहे से भव्य कलशयात्रा निकाल कर व घर घर जाकर मिट्टी व अक्षत संग्रह किया।
चेयरमैन धनीराम डबरया ने कस्बाईयों से कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान एक पुनीत अभियान है इस अभियान में पूरे देशवासियों के सहयोग और सभी घरो से लिये गये अक्षत व पवित्र मिट्टी से देश की राजधानी मे अमृत पार्क बनेगा। सभी देशवासियों को इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस अवसर पर चेयरमैन धनीराम डबरया, अधिशासी अधिकारी उमाकांत सिंह, ओमप्रकाश (लिपिक), महेश कटैरिया, अच्छेलाल यादव, नीलू गुप्ता, पार्षदगण पवन कुमारअहिरवार , बालकृष्ण ,अंकित गुप्ता, राजकुमार यादव, अशोक आर्य, लालाराम अहिरवार आदि सहित नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।