थाना श्रीनगर की पुलिस टीम ने दिन दहाडे हुई लूट की घटना का किया सफल अनावरण
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । दिनांक 15.09.2023 को थाना लवकुशनगर (म0प्र0) निवासी जितेन्द्र अऩुरागी (वादी) मोटरसाइकिल से जनपद महोबा की ओर आ रहे थे इसी दौरान थाना श्रीनगर क्षेत्रअन्तर्गत सिजवाहा के पास 02 अज्ञात युवकों द्वारा दोपहर करीब 01.20 बजे लिफ्ट के बहाने मदद मांगी गयी, मोटरसाइकिल में बैठने के उपरान्त बिलहरी किशोरगंज मोड के पास अज्ञात युवकों ने चाकू के बल पर वादी उपरोक्त की मोटरसाइकिल व जेब में पडे नगद रुपये निकाल लिए व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस घटना की सूचना वादी द्वारा थाने में दी गई जिस पर थाना श्रीनगर में मु.अ.सं. 183/23 धारा 392/504/506 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लिया गया जिसके क्रम में थानाध्यक्ष श्रीनगर को घटना के सफल अनावरण हेतु जनपद महोबा में ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की मदद लेकर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये निर्देश के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी चरखारी के निकट पर्यवेक्षण में अभियान ऑपरेशन दृष्टि के तहत थानाध्यक्ष श्रीनगर द्वारा थाना श्रीनगर में पंजीकृत हुए मु.अ.सं. 183/23 धारा 392/504/506 भादवि बनाम दो अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में टीमों का गठन किया गया । ऑपरेशन दृष्टि के तहत थाना क्षेत्रा अन्तर्गत जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिनकी मदद से दो अज्ञात लुटेरों की पहचान की गई जो क्रमशः 1.छोटू राजा उर्फ चंचल राजा पुत्र हिम्मत सिंह बुन्देला उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम मवई थाना श्रीनगर जनपद महोबा, 2. राज राजा उर्फ यादवेन्द्र सिंह पुत्र गुमान सिंह परमार उम्र करीब 20 वर्ष नि0 ग्राम मवई थाना श्रीनगर जनपद महोबा की पहचान हुयी।
जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम ने 02 नफर वांछित अभियुक्तों को बिलरही जाने वाली सड़क पर स्थित पुलिया बहद ग्राम बिलरही से गिरफ्तार किया, अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, नगद रुपये व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किये गये, अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 186/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम छोटू राजा उर्फ चंचल राजा पुत्र श्री हिम्मत सिंह बुन्देला उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम मवई थाना श्रीनगर जनपद महोबा, मु0अ0सं0 187/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम राज राजा उर्फ यादवेन्द्र सिंह पुत्र गुमान सिंह परमार उम्र करीब 20 वर्ष नि0 ग्राम मवई थाना श्रीनगर जनपद महोबा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की गई है।
Wow, superb blog layout! How lengthy have you been blogging
for? you make running a blog glance easy. The full look of your website is
excellent, as smartly as the content material! You can see similar here ecommerce