रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।दिगंबर आदिनाथ जैन मंदिर में दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने पयूषण पर्व पर सुबह आदिनाथ भगवान अभिषेक कर शांति धारा की गई शांति धारा के बाद विधि विधान से पूजा की गई जिसमें भारी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया शांति धारा प्रकाश चंद जैन,सुमित जैन,बॉबी,संजय जैन, दीपक जैन,पप्पू द्वारा की गई।इस दौरान प्रकाश चंद जैन ने कहा की गलती करना मनुष्य की विकृति है और क्षमा आत्मा के गुण हमें कृत्य क्षमा रुपी गुना को अपनाना चाहिए जितना हम क्रोध से दूर रहेंगे उतना ही हम अपनी आत्मा के निकट आ सकेंगे यही मानवता का श्रेष्ठ उदाहरण है सकेंगे।इस मौके पर शिखर चंद जैन,प्रिंस जैन,सुनील जैन डीकु,मिलाप जैन,राजेश जैन,सुरेश जैन,संजीव जैन,सुधीर जैन,प्रज्ञा जैन,सपना जैन,सुमन जैन,आभारानी जैन, वंदना जैन,
आदि जैन समाज की महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।