ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का ऐतिहासिक,यादगार रहा सेमिनार
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद झांसी के तत्वावधान में तहसील इकाई गरौठा के सयोंजन में शिव मन्दिर आश्रम, लखेरी नदी तट पर विशाल सेमिनार 20 सितंबर बुधवार को बहुत ही सारगर्वित और पत्रकारिता के क्षेत्र में चुनौती भरे माहौल से लेकर प्रशासन और मीडिया की बेहतरीन कार्यशैली से नया रचनात्मक सृजन करना और पत्रकारों को अपनी गरिमा बनाए रखने को लेकर क ख ग चर्चा हुई जिसमें बतौर मुख्यअतिथि रामजी परिहार ने विषम परिस्थितियों में पत्रकार द्वारा देश और विश्व की विश्वनीयता पूर्ण खबर बताना उनका लोकतंत्र में महत्वपूर्ण स्थान कभी नहीं भुलाया जा सकता इस दौरान विशिष्ट अतिथि के लिए रूप में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने भी पुलिस और पत्रकारों के बीच बेहतरीन संबंध विश्वनीय पूर्ण खबर से बनते हैं इसलिए पत्रकार बंधुयों को विश्वनीयता का सर्वोच्च ख्याल रखना चाहिए क्योंकि कोई भी गलत समाचार निकल जाने से उसकी कार्यवाही से निर्दोष व्यक्ति न फस सके इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर गरौठा स्वेता साहू ने अपने उद्बोधन ने गागर में सागर भरते हुए सत्य तथ्यपूर्ण लेखनी पर विशेष बल दिया वही डिप्टी एसपी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया ने मीडिया और पुलिस के बीच बेहतरीन संबंध की बात कही जिसकी पुष्टि करते हुए कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुकेश राजपूत ने क्षेत्राधिकारी चौरसिया को सत्य का प्रतीक बताते हुए जिंदा प्रमाण प्रस्तुत किया मंडल अध्यक्ष डॉ बी बी गौर ने पत्रकारों से अपनी गरिमा और सम्मान बनाये रखने के लिए निष्पक्ष सत्य पर आधारित पत्रकारिता करने पर बल दिया वही जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन ने बताया उत्तर प्रदेश और देश में संख्या बल के आधार पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सर्वोच्च स्थान पर है और उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिले में जिला प्रशासन और मीडिया समन्वय समिति में जिला अध्यक्ष स्थाई पदैन सदस्य जहां रहता है वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी दो सीटें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लिए निर्धारित हैं मेरा हमेशा विचार रहा है बुजुर्ग,सीनियर पत्रकारों का हमेशा यथोचित सम्मान किया जाए और सभी पत्रकारों की बात प्रशासन गंभीरता से सुने अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष गरौठा डॉ अरुण मिश्रा ने कहा आज का स्थानीय पत्रकारों ने जो सम्मेलन किया वह ऐतिहासिक है जिसमें जिले के सर्वाधिक पत्रकार हर क्षेत्र से आये हुए हैं और मैं पत्रकारों की हर समस्या में उनके साथ हू। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सरंक्षक कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा कि हमें पत्रकारिता के माध्यम से किसी को कभी झुकाना नहीं है लेकिन हमको झुकना भी मंजूर नहीं है और सच्चाई तथ्यात्मक हर दबे कुचले के लिए लेखनी लिखना मेरा कर्तव्य है जबकि नगर पालिका अध्यक्ष गुरसरांय जयपाल सिंह राजू चौहान ने सभी पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति की सराहना की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महिला राजेश्वरी रचना,जय सिंह सिसोधिया,हरिशचंद्र विद्रोही,तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बुंदेला,नगर अध्यक्ष प्रदीप शर्मा,राजकुमार मिश्रा,बालादीन राठौर,अशोक सेन,रामपाल सिंह यदुवंशी,मुबीन खान,मानवेंद्र यादव,नाजमा आब्दी,कल्लू वर्मा,हेमंत यादव,संजय श्रीवास्तव,दीपक जैन नगर अध्यक्ष गुरसरांय,कौशल किशोर, हरिशचंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी,शौकीन खान,आशुतोष गोस्वामी,सोम मिश्रा,सुनील जैन डीकु,वेद द्विवेदी,अखिलेश तिवारी,गोविंद सिंह सिसोधिया,स्वामीदीन चौधरी वनक्षेत्राधिकारी गरौठा,संदीप श्रीवास्तव,सुमित साहू बबीना,विकास अग्रवाल उमाकांत पाराशर,रिंकू सेंगर गरौठा,राज बहादुर सिंह बुंदेला,विपिन कुमार,गुलाब सिंह,किशन कुमार सोनी,शैलेंद्र सिंह यादव,राजकुमार सेन,रामनरेश पटेल,अनिल मिश्रा,हजरत मन्शुरी,राजेंद्र सिंह परमार,पुष्पेंद्र सिंह,जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में पत्रकार प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद थे कार्यक्रम का आभार राजीव परमार ने किया।