लंबे समय से न्यायालय,पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने दबोचा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा वारंटी को झांसी पुलिस कप्तान राजेश एस,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी द्वारा चलाये जा रहे विशेष महा अभियान के तहत डिप्टी एसपी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया,थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा मुखबिर द्वारा बताई सटीक सूचना पर गुरसरांय थाना पुलिस की ओर से सब इंस्पेक्टर सरोत्तम सिंह,कांस्टेबल सत्यम मिश्रा द्वारा मुखाबिर द्वारा बताये स्थान पर जब पुलिस पहुंची तो एक 45 वर्ष का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा गुरसरांय पुलिस ने वारंटी अवधेश कुमार पुत्र गुलई अहिरवार उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम छिरौरा थाना गुरसरांय को संबंधित केस नंबर 259/23 व अपराध संख्या 234/17 बनाम अवधेश कुमार को धारा 279/427 भादवि थाना बड़ागांव को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय विधिक कार्यवाही कर भेज दिया गया है बताते चले उक्त अभियुक्त लंबे समय से न्यायालय व पुलिस को चकमा दे रहा था उधर गुरसरांय थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा ताबड़तोड़ अवैध शराब बिक्री,जुआ,सट्टा आदि पर लगातार पैनी निगाह रखते हुए गुरसरांय पुलिस पूरी तरह एक्शन मूड में आ जाने से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।