समथर नगर में श्री मद् भागवत कथा की कलश यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई।
संजीव व्यास समथर।
समथर- सत्ती मैया एवं पूर्वजों की स्मृति में दुर्गेश व्यास पूर्व पार्षद के निज निवास स्थित काकाजू के स्थान पर संगीत में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ 20 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा 20 सितंबर को बैंड बाजा एवं भगवान के स्वरूपों की झांकियों के साथ बड़े धूमधाम से कलश निकाली गई ।कलश यात्रा चौपड़ बाजार अग्गा बाजार पीपरी बस स्टैंड होती हुई नई बस्ती दुर्गेश व्यास के निज निवास स्थान पर समाप्त हुई श्री मद् भागवत कथा में कथा वाचक पंडित श्री श्यामा कांत शास्त्री जी श्री धाम वृंदावन के गुरु जी श्री महेश चंद्र शास्त्री यज्ञाचार्य के द्वारा प्रारम्भ की जाएगी। एवं कथा परीक्षित श्रीमती सावित्री देवी रामस्वरूप व्यास श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में बैठेंगे कलश यात्रा में सैकड़ो संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे
Very interesting details you have noted, thank you for posting.Leadership