रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। विकासखण्ड गुरसरांय में 19 सितंबर मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम मैं बोलते हुए गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कहा प्रदेश की और केंद्र की सरकार का प्रत्येक जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के लोगों को धरातल पर देकर उन्हें हर रूप से मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता में है और आज दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रथम किस्त का डिजिटल अन्तरण स्वीकृत पत्र का वितरण बतौर मुख्य अतिथि गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने अपने संबोधन में कहते हुए कहा सरकार की चाहे गैस वितरण योजना हो या आयुष्मान भव:योजना और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाकर एक सशक्त भारत के निर्माण में युद्ध स्तर पर सरकार काम कर रही है इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल, उपायुक्त एनआरएलएम बृजमोहन अम्बेड, खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय साहिल गोयल,एडीओं पंचायत रघुनंदन द्वारा स्वीकृत पत्र का वितरण कराया गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जहां मौजूद थे।वहीं आवास पटल सहायक शिवम चरसिया चररिया के अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी तेज सिंह निरंजन,शिव प्रताप पटेल,गजेंद्र,प्रदीप सोनी,रविन्द्र निरंजन,अशोक गुप्ता,श्लोक सिंह,राम प्रकाश निरंजन,दरयाव सिंह,रजत अग्रवाल,शैलेंद्र कुमार, श्रद्धा खरे,विनीत वर्मा,ग्राम प्रधान सर्वेश सिंह हैवतपुरा,अशोक पटेल सिर्वो,महेश पटेल लौडी़, राजू पाठक अमली,रामस्वरूप घोष बंकापहाड़ी,शिवदयाल अहिरवार घुरैया,भगवती शरण कौशिक चौकरी,आवास ऑपरेटर यशपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।