1 min read
गुरसरांय पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग की,वाहन चालकों को सुरक्षा का पढ़ाया पाठ
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने आये दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनायें और वाहनों की चोरी रोकने की दृष्टि से अपने अधीनस्थ सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह,सब इंस्पेक्टर महेश,सब इंस्पेक्टर रमाकांत,कांस्टेबल अनुराग शुक्ला सहित पुलिस टीम को गुरसरांय के कई मुख्य चौराहों पर सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने को लेकर वाहनों की सघन चेकिंग की तो वहीं वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने के लिए प्रेरित किया गया वहीं कई वाहनों के अभिलेख आदि न होने पर 25 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया और 25 हजार रुपये समन शुल्क के रूप में शासकीय कोष में जमा कराया गया।